मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी , भारत के नए सामर्थ्य के साथ उभरने में नारी की भूमिका अहम
PM Modi said in Mann Ki Baat program, the role of women is important in India emerging with new potential
आज मन की बात कार्यक्रम का 99 वें एपिसोड़ है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने देश के 12 राज्यों को संबोधित किया ।इस दौरान उन्होंने लोंगों से आगामी 100 वें एपिसोड़ के लिए सुझाव भी मांगे ।
बड़ी खबर: उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर
प्रधानमंत्री ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया । यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरु हुआ ।इसके तहत देश के 12 राज्यों को संबोधित किया । इस बार इस कार्यक्रम के तहत प. बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले को भी शामिल किया गया है । मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक किया । तथा गंभीर बीमारी से पीडि़त 39 दिनों में दुनिया को छोड़ जाने वाले अबाबत के बारे में भी बताया जिनके मरने के बाद उनके माता पिता ने उनके अंगदान किया ।
हरीश रावत ने उठाई आवाज, बोले-कैसा घोर कलयुग है भाजपा के राज में…?
उन्होंनों कहा कि वर्तमान में देश में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज भारत जो नए सामर्थ्य के साथ उभरकर सामने आ रहा है, उसमें बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। उन्होंने नारी शाक्ति की तारीफ करते हुए उन्होंने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव के बारे में बताया और कहा कि कीर्तिमान स्थापित करते हुए वह वन्देभारत ट्रेन की भी पहली महिला लोको पायलट हैं।