पीएम मोदी हैं घोटालों के पिता : हरीश रावत
- आज नेशनल हाइवे की हालत दयनीय है। प्रदेश की सड़कें गड्ढायुक्त
काशीपुर, (उधमसिंह नगर) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राफेल डील घोटाले को देश और दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़े घोटाले का पिता तक बता दिया।
कुमाऊं दौरे पर पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि राफेल डील का जो सौदा कांग्रेस के समय में 525 करोड़ में हुआ था। आज भाजपा सरकार में वही सौदा 1627 करोड़ में किया गया है। अब कांग्रेस इस घोटाले को जनता तक पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि राफेल डील घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रावर्ट बाड्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन कांग्रेस इससे रुकने वाली नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए रावत ने कहा कि मैंने देहरादून से लेकर रुद्रपुर तक कई शहरों का दौरा किया। आज नेशनल हाइवे की हालत दयनीय है। प्रदेश की सड़कें गड्ढायुक्त हो चुकी हैं।
वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब नगर-निगम और नगर पालिका को एडवाइजरी जारी कर देनी चाहिए कि स्कूटी-बाइक सवारों के साथ ही पैदल चलने वाले भी घर से निकलते समय हेलमेट साथ लेकर निकलें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर कर्ज ले रही है। वो भी अनउत्पादक चीजों के लिए। जिससे राज्य कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। कर्ज इंफ्रास्ट्रेक्चर के लिए लिया जाना चाहिए। जिससे जीडीपी में सुधार हो सके। इस दौरान उन्होंने धान के एमएसपी, गन्ने का बकाया भुगतान दिए जाने जैसे तमाम मुद्दों को उठाया।
इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, मनोज जोशी, जयसिंह गौतम, विमल गुड़िया, वेदप्रकाश तिवारी, अब्दुल अजीज कुरैशी, अल्कापाल, लता शर्मा आदि भी उपस्थित थे।