- देवप्रयाग के पास तीनधारा में कार खाई में गिरने से व्यापारी दंपत्ति की मौत
- नौगांव से पुरोला जा रहा लोडर खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
देहरादून : गढ़वाल मंडल में सोमवार को दो वाहन दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी जहाँ एक तरफ ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के समीप और तीनधारा के पास कार के खाई में गिरने से अगस्त्यमुनि के एक व्यापारी दंपत्ति की मौत हो गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीँ दूसरी तरफ नौगांव से पुरोला जा रहे एक पिकअप लोडर के मयाली छानी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
देवप्रयाग थाना प्रभारी विनोद राणा के अनुसार सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर तीनधारा से दो किमी. आगे की ओर धौलीधार के पास एक कार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार मनोज मित्तल (46) पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल मित्तल व संगीता मित्तल (40) पत्नी मनोज मित्तल निवासी अगस्त्यमुनि जनपद रूद्रप्रयाग की मौके पर मौत हो गयी। वहीँ चालक अतुल (33) पुत्र देवेन्द्र सिंह ग्राम तुणख्या कोट ब्लाॅक जनपद पौड़ी गढ़वाल घायल हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने मृतकों और घायल को खाई से निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर भेजा गया है। जबकि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि अगस्त्यमुनि में व्यापारी मनोज मित्तल इलाज कराने देहरादून जा रहे थे।
वहीँ दूसरी तरफ बीती रात नौगांव से पुरोला की ओर जा रहा एक पिकअप लोडर मयाली छानी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी इंचार्ज पुरोला नवीन कुमार के अनुसार रविवार देर रात को एक पिकअप वाहन नौगांव से पुरोला जा रहा था, जो बीच रास्ते में गोलना ढंगार निकल स्वीली छानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। जिसमें सचिन कुमार (29) पुत्र सुशील कुमार वर्ष निवासी केशवपुर डोईवाला तथा मोहम्मद आसीफ (31) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी पटेलनगर देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जहां पर वाहन दुघर्टनाग्रस्त हुआ है वहां सुनसान इलाका है और कोई आवासीय बस्ती न होने के साथ नही है। इस कारण रात को दुर्घटना का पता नही चल सका। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग अपने खेतों में काम करने जा रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया गया है,और मृतकों परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गयी है।