UTTARAKASHI

एक बेटे ने दी परिवार के पांच लोगों को मुखाग्नि तो एक ही चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार

  • अंत्येष्टि से पूर्व मृतकों के अंतिम दर्शन के लिए आई लोगों की भारी भीड़

उत्तरकाशी : सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर हुए वाहन हादसे में मृत ग्रामीणों के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार को दारुण दृश्य को देखकर हर किसी की आंख नम थी। वहीँ केदारघाट पर एक बार में ज्यादा शवदाह की स्थिति नहीं होने पर पांच-पांच मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जबकि इससे पहले सोमवार को भूस्खलन की चपेट में आने से हुए वाहन हादसे में मृत सभी 14 ग्रामीणों का पोस्टमार्टम कर शव मंगलवार को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिए गए। अंत्येष्टि से पूर्व मृतकों के अंतिम दर्शन के लिए जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ पहुंची थी।

मंगलवार को काल के गाल में समाए अपने प्रियजनों के दर्शन के लिए न सिर्फ भंकोली गांव बल्कि समूची असी गंगा घाटी के ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।  वहीँ एसडीएम देवेंद्र नेगी शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं कराने में जुटे रहे। हादसे में मृत राधा और पायल को जल समाधि दी गई और रवाड़ा नाल्ड निवासी वाहन चालक सतवीर रजवार का अंतिम संस्कार गंगोरी स्थिति पैतृक घाट पर किया गया। इनके अलावा शेष मृतकों की अंत्येष्टि केदारघाट पर की गई।

इधर केदारघाट पर जगह की कमी के चलते हादसे में मृत दो सगे भाइयों सोबेंद्र और विरेंद्र के शव एक ही चिता पर जलाए गए। इस दौरान घाट के निकट स्थित डिपो पर लकड़ी कम पड़ने पर प्रशासन ने तत्काल वन निगम से दो गाड़ी भरकर लकड़ियों की व्यवस्था करायी। डिपो इंचार्ज डीसीएस राणा ने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 70 क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था प्रशासन की ओर से करायी गई।

वहीं सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को असी गंगा घाटी एवं गंगोरी इलाके में मातम पसरा रहा। गंगोरी से लेकर नैताला तक सभी दुकानें बंद रहीं। वहीँ हादसा स्थल के नजदीक भटवाड़ी के लोगों ने भी बाजार बंद रखकर हादसे पर शोक जताया। वहीं चालक सतवीर रजवार की मौत पर शोक जताते हुए भटवाड़ी रोड टैक्सी यूनियन ने मंगलवार को टैक्सी वाहनों का संचालन बंद रखा। यूनियन के अध्यक्ष दीनानाथ नौटियाल ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

अंतिम संस्कार के दौरान केदारघाट पर पहुंचे गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, चार धाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, नेमचंद चंदोक, हरीश डंगवाल, भाकपा नेता महावीर प्रसाद भट्ट, उक्रांद के विष्णुपाल रावत, मनमोहन शाह, त्रिभुवन सिंह, दिग्विजय नेगी, प्रदीप भट्ट आदि तमाम लोगों ने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »