CRIME
प्रदेश की शांत वादियां बनी देश की बदनाम गलियों के बदमाशों का ठिकाना !

-
मुम्बई के कुख्यात रावण गैंग के तीन शार्प शूटर देहरादून से गिरफ्तार
-
तीनों शार्प शूटर 10 दिन पहले ही आये थे देहरादून के प्रेमनगर
-
आरोपियों से दो पिस्टल व 12 कारतूस, एक तमंचा 12 बोर व चार कारतूस
देहरादून । उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से यहाँ की शांत वादियों में देश की बदनाम गलियों के बदमाश अपना ठिकाना बनाकर अपने को पुलिस और अपने विरोधी गैंग से महफूज़ समझते रहे हैं। यही कारण है कि कभी बिहार के नामी बदमाश तो कभी पश्चिमी उत्तरप्रदेश सहित दिल्ली और मुंबई के बदमाश यहाँ से पुलिस को मिली सूचना के बाद गिरफ्तार होते रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने मुम्बई के कुख्यात रावण गैंग के तीन शार्प शूटरों को पुलिस ने प्रेमनगर से गिरफ्तार कर किया है। पुलिस के अनुसार तीनों 10 दिन पहले ही देहरादून आए थे। यहां किसी वारदात को अंजाम देने के बाद आगे भाग निकलने की योजना थी। तीनों ही बदमाशों पर पूना में मकोका के तहत केस दर्ज हैं।
पुलिस को तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल व 12 कारतूस, एक तमंचा 12 बोर व चार कारतूस, एक मोटर साइकिल (महाराष्ट्र नंबर की), सात मोबाइल फोन और अलग-अलग कम्पनियों के 10 सिम बरामद किए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह पुणे महाराष्ट्र से हैं और कुख्यात रावण गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। वह दो साल से पहचान छिपाकर अलग-अलग शहरों में रह रहे थे। 


