POLITICS
चर्चित भाजपा विधायक चेंपियन तीन माह के लिए पार्टी से किये गए निलम्बित

-
पत्रकारों से जबरन पंगा लेना ”चैम्पियन” को पड़ा भारी !
-
विधानमंडल दल की बैठक में तीन माह तक नहीं ले पाएंगे भाग
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : विधानसभा सत्र आहूत होने से ठीक पहले भाजपा के कथित ” चर्चित दबंग” विधायक विधायक कुँवर प्रणव सिंह ”चैम्पियन” पर गाज गिरी है। पार्टी ने उन्हें तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ”चैम्पियन” द्वारा बीते दिनों दिल्ली में एक पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल सहित भाजपा विधायक द्वारा सरकारी संपत्ति उत्तराखंड सदन में कथित रूप से ”चैंपियन आर्मी ” के स्टीकर लगाने पर यह गाज़ गिरी है। इस निलंबन के बाद अब वे विधानसभा सत्र के दौरान विधानमंडल दल की बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे।
मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। पार्टी का निर्णय सिर माथे पर है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अवसर मिलेगा तो मैं भी अपना पक्ष रखूंगा।
– कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, भाजपा विधायक