पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह के आवास पर पुलिस किया कुर्की नोटिस चस्पा

- डीपी की कानून के कसते शिकंजे से बढ़ी मुश्किलें
रुद्रपुर। लगभग 300 करोड़ रुपए के एनएच -74 मुआवजा घोटाले के मुख्य आरोपी डी पी सिंह के घर पर एसआईटी की टीम ने कुर्की का नोटिस चिपका दिया। इस मामले में निलंबित पीसी एस अफसर डी पी सिंह अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में अब तक कई जगह छापा मार चुकी है। अब मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने ऊधम सिंह नगर में उनके सरकारी घर पर शनिवार को कुर्की का नोटिस चिपका दिया। अब अगर इसके बाद भी डी पी सिंह आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो फिर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि डीपी सिंह की तलाश में एसआईटी की टीमों ने शनिवारी को भी दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह दबिश दी। एसआईटी जांच में नाम सामने आने के बाद और मामले में शामिल होने के चलते पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। उधमसिंह नगर जिले के एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने डीपी सिंह के सरकारी आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। हालांकि डीपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिर से एसएलपी दाखिल की हुई है, जिस पर सुनवाई अभी होनी बाकी है। कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद भी डीपी सिंह समर्पण नहीं करते हैं तो न्यायालय से आदेश लेकर उनके घर में कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
बीते दिन एसआईटी ने नैनीताल स्थित भ्रष्टाचार निवारण अदालत से धारा 82 का आदेश लेकर डीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया कि डीपी सिंह के देहरादून स्थित निजी आवास एवं सीतापुर जनपद में स्थित पैत्रिक आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया यदि डीपी सिंह आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो एसआईटी उनके आवासों की कुर्की के लिए न्यायालय से आदेश हासिल करके कार्रवाई करेगी। उधर, एनएच 74 मुआवजा घोटाले में मुख्य आरोपी बनाए गए पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिर एसएलपी दायर की है, जिस पर सुनवाई 24 नवंबर को होनी बाकी है।