COVID -19NATIONALUTTARAKHAND
पीएफसी से उत्तराखंड सरकार को मिलेंगी 500 पीपीई किट और छह एंबुलेंस

कोविड-19 के फैलाव के खिलाफ उत्तराखंड की तैयारियों में और भी अधिक आवश्यक सहयोग देगा पीएफसी
देहरादून। कोविड-19 महामारी से लड़ने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) उत्तराखंड सरकार को 1.23 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए आगे आई है।
इस धनराशि का उपयोग अग्रिम पंक्ति के योद्धा कर्मचारियों के लिए 500 पीपीई किट और उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित छह एम्बुलेंस खरीदने के लिए किया जाएगा।
यही नहीं, पीएफसी की सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) पहल के तहत कोविड-19 के फैलाव के खिलाफ उत्तराखंड की तैयारियों में और भी अधिक आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।