उधमसिंहनगर- आजाद नगर, रुदपुर में 02 मकानों में जलभराव होने पर फंसे लोगों को SDRF कर रही रेस्क्यू।
उधमसिंहनगर- रुदपुर में जलभराव के कारण 2 मकानों में फंसे लोग, रेस्क्यू जारी
07 अगस्त 2024 को आपदा कंट्रोल रूम, उधमसिंहनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि आजाद नगर, रूद्रपुर में अतिवृष्टि से जल भराव की स्थिति बनी हुई है। 01- 02 मकानों में पानी भर गया है, जिसमें कुछ लोग फंसे हुए है।
उक्त सूचना पर पोस्ट रुदपुर से निरीक्षक श्री बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में SDRF टीम मय राफ्ट व अन्य आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा राफ्ट की सहायता से वहाँ फंसे 15-20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है।