PAURI GARHWAL

पौड़ी को मिला पहला बाल मित्र थाना

श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल जनपद के पहले बाल मित्र थाने का उद्घाटन एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका ने किया। श्रीनगर में बाल मित्र थाने के उदघाटन के दौरान एसएसपी द्वारा बाल थाने का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान थाने में बच्चो के जरूरत की चीजें थाने में रखी गयी। छोटे बच्चों के लिए बने थाने में बच्चों के लिए खिलौने, बैठने के लिए छोटी-छोटी टेबल कुर्सी आदि जरूरत के सामान को रखा गया है। थाने में थाना प्रभारी बिना पुलिस की वर्दी में रहेंगे जिससे बच्चो में डर का माहौल न बने। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका ने कहा कि श्रीनगर में महिला थाने में कैंप ऑफिस बनाया गया है जिसमें हर शनिवार को लोंगों की समस्या सुनी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है और आगे भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कोरोना के चलते अभियान बंद हो रखा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थ पकड़ा जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »