आॅडिशन 2 में प्रतिभागियों ने बिखेरे अदाओं के जलवे
देहरादून : स्टाइल, लुक्स और अदाओ के जलवे मंच पर ऐसे बिखरे कि हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। मौका था फाइव फेसेस एंटरटेंमेंट प्राइइवेंट लिमिटेड की ओर से आयोजित होने वाले मिस्टर एंड मिस्ट देहरादून 2017 के दूसरे आॅडिशन में प्रतिभगियों का उत्साह देाते ही बनता था। ग्रैंड फिनाले 10 दिसंबर को आयोजित होगा।
रविवार को चकराता रोड स्थित डगआउट लाउंज में आयोजित हुए मिस्टर एंड मिस देहरादून 2017 कॉन्टेस्ट के आयोजन में प्रतिभागियों के बीच जबदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर श्वेता चौधरी ने बताया कि पूरा आयोजन राष्ट्रिय अभियान बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर समर्पित होगा।
उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित हुए आॅडिशन में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों में से चुने गए चुनिंदा युवक व युवतियों को एक्सपर्ट कोरियोग्राफरों द्वारा तराशने का काम किया जाएगा। इस बीच हमारे मुख्य अभियान बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ व यातायात नियमों आदि को लेकर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा से जागरूकता लाने के मकसद से विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न सब टाइटल राउंड भी आयोजित होंगे। जिनके परिणाम 10 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के दिन घोषित होंगे।
निदेशक विनायक शर्मा ने बताया कि आयोजन शेखर बाय मयंक, हेयरकैफे, रिवायत, कावेरी ज्वैलर्स, स्पोर्ट्रस फिट, अवनीष फोटोग्राफी, इंसर्गो प्राइवेट लिमिटेड व दून ग्रुप आॅफ कॉलेजेज का विशेष सहयोग रहेगा। आॅडिशन में निर्णायकों की भूमिका में पंजाबी फिल्मों के निर्देशक रजत शर्मा, क्रेसेंट इमेज कन्सल्टेंसी की डायरेक्टर तन्वी रावत, डा. उमा शर्मा, डगआउट के निदेशक सचिन कर्णवाल, एक्टर तुषार चौधरी व फाइव फेसेस कंपनी की निदेशक श्वेता चौधरी मौजूद रहे। मंच का संचालन मनु आहूजा ने किया। इस मौके पर जैज पुष्कल सोनी, विभौर गुप्ता, मन्नू कालरा, तुषार रस्तोगी आदि मौजूद रहे।