NATIONAL

पहलगाम आतंकी हमला: प्रधानमंत्री आवास पर CCS की आपात बैठक सम्पन्न, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत ये रहे शामिल…

पहलगाम आतंकी हमला: प्रधानमंत्री आवास पर CCS की आपात बैठक सम्पन्न, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत ये रहे शामिल…

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में केंद्र सरकार हमले की जानकारी दी।

आतंकी हमले 26 लोगों ने गंवाई जान

पहलगाम की बायसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग पर्यटक घायल हैं। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। आतंकी हमले के बाद बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक हाई अलर्ट पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »