ENTERTAINMENT

फ़िल्म पद्मावती का नया गाना घूमर रिलीज़ होते ही हो गया सुपरहिट

  • संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती का नया गाना घूमर रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो गया। 

मुंबई : दीपिका ने इसमें राजस्थान के पारंपरिक घूमर नृत्य से लोगो का दिल जीत लिया। गौर करने वाली बात ये है कि दीपिका की इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के पीछे  उत्तराखण्ड की बेटी ज्योति नैथानी तोमर की मेहनत है। इस गीत के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को स्टेप की बारीकियां बताने वाली ज्योति नैथानी तोमर उत्तराखंड मूल की हैं।

इस गीत को अभी तक यू -ट्यूब पर दो करोड़ से लोग देख चुके हैं। गीत के फिल्मांकन की भव्यता देखते ही बनती है, दीपिका का नृत्य भी लाजवाब है।  ‘घूमर’ गाना दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। इस गाने में राजस्थान के राजपुताना परंपरा और उसके संस्कृति की एक झलक देखने को मिलती है। सिर से पांव तक सजी हुई महारानी ‘पद्मावती’ उर्फ दीपिका पादुकोण घूमर डांस परफॉर्म करती नजर आ रही है।

इस गाने को श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने गाया है। साथ ही इसके राजस्थानी लिरिक्स भी स्वरूप ने ए एम तुराज के साथ मिलकर लिखे हैं। गाने को कृति महेश मिद्या ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में घूमर के लिए दीपिका को ज्योति नैथानी तोम्मार ने स्पेशली ट्रेन किया है। 

दीपका को घूमर की ट्रेनिंग ज्योति ने ही दी है।ज्योति मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी के चैधार पाली की रहने वाली है।  ज्योति खुद भी टेलिविज़न की जानी मानी एक्ट्रेस है हाल ही में उनका सीरियल “प्यार को हो जाने दो” सोनी टीवी पर काफी हिट हुआ था। 

उन्होंने टेलिविजन के कई बड़े शो में एक्टिंग भी की है। दीपिका ने घंटो मेहनत करके ज्योति से घूमर नृत्य की बारीकियां सीखी। ज्योति को ये विरासत  संतरामपुर की राजमाता पदमश्री गोवर्धन कुमारी जी से मिली है।

ज्योति कई टीवी सीरियल में कर चुकी हैं काम

ज्योति खुद भी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी शख्सियत हैं। हाल ही में उनका टीवी सीरियल प्यार को हो जाने दो सोनी टीवी पर काफी पसंद किया गया। टीवी पर कई बड़े शो में भी वह काम कर चुकी हैं। गीत के हिट होने पर ज्योति ने इस खुशी को चर्चित अभिनेत्री रेणुका शहाणे समेत अपने अन्य दोस्तों में बांटा है। उन्होंने बताया कि गीत को सुंदर बनाने में संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, शाहिद, रणवीर कपूर और पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है।  फिल्म का ये गाना भव्य और बेहद सुंदर है। सॉन्ग में राजपुताना महल बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया है। इसी कारण ये गाना देखने में और भी मनमोहक लगता है।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »