पद्मश्री बसंती बिष्ट को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

नयी दिल्ली । यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2017की सितारों से सजी शाम दिल्ली के सर्वपल्ली सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हो गयी। इस् समारोह में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में नेहा खंकरियाल ने चार चांद लगा दिए। उनकी परफरमेंस पर लोग देर रात तक थिरकते रहे, उन्होंने जनता के आग्रह पर एक के बाद एक तीन प्रस्तुतियां लगातार पेश की। सनेहा ने यंग उत्तराखंड के प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की और यूका को सफल आयोजन की बधाईयाँ दी। इस अवसर पर उत्तराखंड, दिल्ली और मुबई के आये कई फिल्मी और म्यूजिकल सितारे के मौजूद रहे।
म्यूजिकल अवार्ड्स में सोभन कैंत्युरा को सर्वश्रेस्ट गीतकार, बीना बोरा को सर्वश्रेस्ट गायिका और जीतेन्द्र चुनार को सर्वश्रेस्ट गायक, अजय भारती को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, औरहित मेरा डंडा गौ को सर्वश्रेष्ठ एल्बम के सम्मान से जवाजा गया। इस अवसर पर पद्मश्री बसंती बिष्ट को लाइफटाइम अचिवेमेंट अवार्ड और लोक गायक दीवान कनवाल को गोपाल बाबु गोस्वामी लीजेंड सिंगर अवार्ड से नवाजा गया।
झुम्क्याली एल्बम को तीन अलग अलग केटेगरी मेंअवार्ड प्राप्त हुए। इस अवसर पर जूरी सदस्यों ने अवार्डचयन के निष्पक्ष कार्यप्रणाली की जानकारी दी। गौरतलब है की इस वर्ष जूरी सदस्यों में ड सतीश कलेश्वरी, सतेन्द्र पंडरियाल, सुभाष पाण्डेय शामिल थे। इस अवसर पर तान्वा ग्रुप दिल्ली, रजनीकांत सेमवाल, प्रीतम भारतवाण, हीरा सिंह राणा, आशु ग्रुप दिल्ली, ब्रह्म कमल संस्था, काशफ्यूजन बैंड की परफरमेंस हुयी। किशन महिपाल और नेहा खंकरियाल की प्रस्तुतियों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आयोजन में फ्यूजन के साथ साथ लोक कला के विभिन्न आयामों की प्रस्तुतियों का समावेश रहा।
यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स में उत्तराखंडी फिल्म, संगीत जगत के सितारों को सम्मानित किया गया। हिट मेरा डांडा गौं को सर्वश्रेष्ठ एलबम चुना गया। पद्मश्री बसंती बिष्ट को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड, दीवान कनवाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर अवार्ड दिया गया।