TOURISMUttar Pradesh

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 2 नवंबर  से इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन।

 देवभूमी मीडिया  ब्यूरो 2 से 4 नवंबर तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन होगा। इसमें पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के 45 शहरों से 100 से अधिक उद्यमी हिस्सा लेंगे।

 बता दे कि शुक्रवार को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक हुई। आईआईए की फूड प्रोसेसिंग कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग मशीनों तथा फूड प्रोसेसिंग तकनीकी का यह देश का सबसे बड़ा एक्सपो है। इसमें बनारस समेत आसपास के जिलों से होटल उद्यमी, रेस्टोरेंट संचालक, बेकरी उत्पादों के निर्माता भाग लेंगे।

 

इंडिया फूड एक्सपो में एमएसएमई के तहत ओडीओपी के विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। देश एवं विदेश के फूड प्रोसेसिंग टेक्नालॉजी, मशीनों पर हुए नए इनोवेशन पर सेमिनार होगा।

इसके अलावा टेक्सटाइल पॉलिसी 2017 की अनुदान राशि अवमुक्त करें। जिससे उद्योगों का सुगम संचालन हो। इसके अलावा  राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने सरकार से मिल रही ईज ऑफ डूईंग के तहत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की छूट को लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »