देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । सिन्मिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आज मिस उत्तराखंड के दो सब कांटेस्टस एनीटाइम फिटनेस मिस बॉडी ब्यूटीफुल एंड मिस ऑसम लेग्स का आयोजन किया गया। उप प्रतियोगिताएं आज एनीटाइम फिटनेस जिम में आयोजित की गईं। कुल उन्नतिस प्रतियोगियों ने सब कांटेस्ट में भाग लिया और रैंप वाक करी। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न पहलुओं के बल पर जांचा गया।
इस अवसर पर मिस बॉडी ब्यूटीफुल 2017 शिवंगी शर्मा, मिस टैलेंटेड 2017 दिव्यांशी कोहली और निदेशक एनीटाइम फिटनेस सानिध्य आहूजा जजेस के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए, आयोजक दलिप सिंधी ने कहा, ष्सभी प्रतिभागियों ने आज की उप प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। टाइम के साथ इन सबने अपने समग्र व्यक्तित्व को विकसित किया है।
ग्रैंड फिनाले के दौरान इन उप प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीँ सह आयोजक राजीव मित्तल ने कहा कि दिवाली के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन करेंगे। आज के कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, कल मिस परफेक्ट 10 और मिस ब्यूटीफुल आइज का आयोजन किया जाएगा। उप प्रतियोगिता के जज सानिध्य आहूजा ने कहा कि नियमित आधार पर एनीटाइम फिटनेस में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। मिस उत्तराखंड 2018 के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली लड़कियों ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं की सफलता की कामना करता हूं।
मिस उत्तराखंड 2018 के लिए प्रतियोगी देहरादून, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रामनगर, हल्दवानी, टेहरी, रुड़की, पौरी गढ़वाल, ऋषिकेश और जोशीमठ सहित विभिन्न जिलों से प्रतियोगिता में भाग लेने आई हैं।