COVID -19UTTARAKHAND

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने के आदेश हुए निरस्त

अनलाॅक-4 की गाइडलान के तहत किए गए थे आदेश, अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जारी किए निर्देश

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब उत्तराखंड में 21 सितंबर से विद्यालयों को नहीं खोला जायेगा। इस सम्बन्ध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद  पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अभिभावकों तक यह सूचना जारी करें।

गौतलब हो कि अनलाॅक-4 की गाइडलान के अनुसार राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं 21 सितंबर से 50 प्रतिशत स्टाफ को भी स्कूल बुलाया गया था जबकि यह भी तय किया गया था कि कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र 21 सितंबर से स्कूल आएंगे ।
हालाँकि सरकार ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए थे कि इसके लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी और स्कूल आना अनिवार्य नहीं बल्कि स्वैच्छिक रहेगा। लेकिन अब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में फिलहाल अग्रिम आदेशों तक स्कूलों को  बंद रखने का निर्णय लिया है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »