UTTARAKHAND
राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी सिस्टर सुनीता रावत गोयल


देहरादून : नर्सिंग क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2019 के लिए जिला अस्पताल के गांधी अस्पताल में कार्यरत सिस्टर सुनीता रावत गोयल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित किया गया है। देश की 12 एएनएम, 12 नर्सिंग स्टाफ एवं 3 लेडी हेल्थ विजिटर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिसंबर के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।
अब दिसंबर माह में उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान स्वरूप उन्हें 50 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाएगा। बताया कि सिस्टर सुनीता काफी कर्मठ स्टाफ है। वह पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में अपनी 20 साल की सेवा के दौरान अब तक 60 हजार नेत्र रोगियों के ऑपरेशन में सहयोग कर चुकी है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.