RUDRAPRAYAG

शराब के विरोध में जब महिलाओं ने की फांसी लगाने की कोशिश

रुद्रप्रयाग : खांकरा में शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं ने सोमवार को एक बारगी प्रशासन की सांसें अटका दीं। दुकान के बाहर जमा महिलाओं में से कुछ ने पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर जान देने की कोशिश की। अधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। साथ ही वहां शराब की दुकान न खोलने का भरोसा दिलाया।

रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में इनदिनों शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है। ऊखीमठ, नगरासू, तिलवाड़ा, विजयनगर, बसुकेदार के बाद सोमवार को खांकरा में अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध हुआ। दुकान खुलने का पता चलने पर दोपहर काफी संख्या में महिलाएं खांकरा पहुंची और दुकान जबरन बंद करा दी। इसको लेकर काफी देर तक हो हल्ला-होता रहा। कुछ महिलाओं ने दुकान के बाहर पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाने की कोशिश की, इस बीच तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने महिलाओं से कोई भी उग्र कदम न उठाने का आग्रह किया, लेकिन महिलाओं के तेवर बरकरार रहे।

करीब आधा घंटे तक उनकी अधिकारियों के साथ नोकझोंक होती रही। उनका कहना था कि वह किसी भी कीमत पर क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। शराब के चलन के चलते कई परिवार बर्बाद हो गए हैं। युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है। मानकों को ताक पर रखकर शराब की दुकानें खोली जा रही है। जो दुकान खोली गई वह राजमार्ग से 80 मीटर की दूरी पर है। वहां स्थानीय लोगों की कृषि भूमि है और महिलाएं यहां रोजाना पशुओं के लिए चारा लेने आती हैं। इससे उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी।

महिलाओं ने दो टूक कहा कि प्रशासन व आबकारी विभाग ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वह सामूहिक रूप से फांसी लगाने से पीछे नहीं हटेंगी। तहसीलदार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि तीन मई के बाद ही शराब की दुकान के विषय में निर्णय लिया जाएगा।

विरोध करने वाली महिलाओं में गीता देवी, हेमा देवी, सरिता देवी, सीमा देवी निर्मला देवी, आनंदी देवी, दुर्गा देवी, रजनी देवी, सुशीला देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »