UDHAM SINGH NAGAR
भाजपा विधायक समर्थकों ने तोड़े बैरियर और उखाड़े स्टॉपेज

-
एनएचएआई द्वारा हाइवे निर्माण पर छोड़े गए काम से पहले टोल वसूले जाने से हुए नाराज
-
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई कांग्रेसी भी थे इस हंगामे में शामिल
-
विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली में तोड़फोड़ की तहरीर
रुद्रपुर (किच्छा) : अपनी पूर्व की घोषणा के अनुरूप रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों संग शनिवार को ग्राम देवरिया के पास नेशनल हाई वे पर बने टोल प्लाजा को बलपूर्वक बंद करवा दिया। विधायक के समर्थकों ने टोल के बैरियर तोड़ दिए। रास्ता रोकने के लिए प्लास्टिक के तमाम स्टॉपेज खेतों में फेंकवा दिए। इस दौरान टोल पर घंटों हंगामा होता रहा। विधायक एनएचएआई की ओर से हाइवे निर्माण के दौरान छोड़े गए काम को पूरा होने से पहले टोल वसूले जाने से नाराज थे।
कोतवाली के एसएसआई धाम सिंह पांगती ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में विधायक ठुकराल समर्थकों के साथ टोल पर पहुंचे। विधायक और उनके समर्थकों ने आने-जाने वाले वाहन रोकने के लिए लगाए गए दर्जनों बैरियर तोड़ डाले। विधायक समर्थकों ने टोल पर वाहन रोकने के लिए बनाए गए प्लास्टिक के स्टॉपेज खेतों में फेंक दिए। कुछ लड़कों ने सीसीटीवी कैमरे के मुंह छत की ओर कर दिए ताकि उसमें फुटेज न आ सके।
इस दौरान आने-जाने वाले वाहन बिना टोल दिए जाने लगे। सूचना पर एसडीएम विवेक प्रकाश, एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक, टोल के प्रबंधक देवेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा समेत तमाम लोग टोल पर पहुंचे और विधायक ठुकराल को मनाने का प्रयास किया लेकिन विधायक ने दोटूक कहा कि जब तक एनएचएआई की ओर से हाईवे निर्माण पर बचा काम पूरा नहीं हो जाता, टोल नहीं वसूलने दिया जाएगा। काफी मनाने पर भी जब विधायक नहीं माने तो एसडीएम विवेक प्रकाश ने लोक निर्माण विभाग के ईई बीएस पांगती को बुलाया।


