HEALTH NEWS
सावधान : सेनेटाइजर का ज्यादा उपयोग करने से त्वचा पर पड़ सकता है हानिकारक प्रभाव


ऋषिकेश : AIIMS यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय में मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग एक सीमा तक करना ही उचित है, उनका कहना है कि सेनेटाइजर का ज्यादा उपयोग करने से त्वचा पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।
एम्स के त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार इनके उपयोग से लंबे समय तक नमी और हवा का संचार नहीं हो पाता। जबकि लंबे समय तक मास्क पहनने के कारण चेहरे में पसीना आता है, जिससे चेहरे में मुंहासों या ’पिंपल्स की समस्या उत्पन्न हो जाती है। विशेषज्ञों की मानें तो इसके अलावा अधिक समय तक मास्क का उपयोग करने से लोगों में तनाव और चेहरे में घर्षण होने की समस्या भी देखी जा रही है। लगातार कई घंटे तक मास्क पहनने से नाक या कान के पीछे दर्द अथवा खुजली के साथ लालिमा उभरने की समस्या भी बढ़ सकती है। चिकित्सकों ने बताया कि दस्तानों से होने वाले नुकसान की बात करें तो दस्ताने हाथों की त्वचा पर एक कड़ा आवरण बना देते हैं, जिससे टिनिया रिंग्स जैसे फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.