DEHRADUNUttarakhand

प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने -अपने घरों को दीपों से सजाने का करे कार्य, मनाएं दीपावली-रेखा आर्या

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दैनिक जागरण कार्यालय में श्रीरामोत्सव “सबके राम” के तहत दीप वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ,किए दीप वितरित

देहरादून : आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या दैनिक जागरण(देहरादून) के पटेलनगर कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने श्रीरामोत्सव “सबके राम” के तहत दीप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही उपस्थित समस्तजनों को दीप वितरित किए।उन्होंने दैनिक जागरण अखबार की इस मुहिम की सराहना की और कहा कि जागरण अखबार लोगो मे जनजागृति का काम करने के साथ ही लोगो को श्रीराम से जोड़ने का कार्य कर रहा है।कहा कि वह दैनिक जागरण परिवार को बधाई देती हैं कि वह जन-जन तक प्रभु श्रीराम की अलख को जगाने का पुनीत कार्य कर रहें हैं।

कैबिनेट मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति के मन तक भगवान श्रीराम की ज्योति प्रज्वलित हो चुकी है और प्रत्येक दिन भगवान श्रीराम को याद किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप लोग 22 जनवरी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने -अपने घरों को दीपों से सजाएं और दीपावली मनाएं।

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हम समस्त सनातनियों की सबसे बड़ी विजय है,यह उत्सव दीपावली से बहुत ज्यादा खास है।प्रभु श्रीराम कण-कण के आधार हैं, विश्व के रचयिता हैं और परमपिता हैं।यही नहीं प्रभु श्रीराम के आदर्शो को जिसने भी जीवन में उतार लिया समझो उसने जीवन के संघर्षों से लड़ना सीख लिया। साथ ही सभी से श्रीराम के आदर्शो व उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उसपर चलने का आह्वाहन किया।

इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, दैनिक जागरण के स्टेट हेड कुशल कोठियाल, GM अनुराग गुप्ता, विकास धूलिया सहित दैनिक जागरण परिवार के समस्त पत्रकार बंधु व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »