ENTERTAINMENT

देहरादून के साइबर एक्सपर्ट ने टिक टॉकर फैजल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

अंकुर चंद्रकांत ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है

वरिष्ठ साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डाटा रिसर्चर अंकुर चंद्रकांत देहरादून जिले के रहने वाले 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। वरिष्ठ साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने टिक टॉकर फैजल सिद्दीकी के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत की कि फैजल ने एक ऐसा वीडियो वायरल किया है, जिससे एसिड अटैक की घटना का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने देश में टिकटॉक को बैन करने की मांग भी उठाई। वहीं फैजल सिद्दीकी के एकाउंट पर टिक टॉक ने प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
टिकटॉक की रेटिंग गिरकर 1.3 हो गई
वरिष्ठ साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डाटा रिसर्चर अंकुर चंद्रकांत देहरादून जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फैजल के खिलाफ राष्ट्रीय पोर्टल पर शिकायत की गई। फैजल के टिक टॉक पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। राष्ट्रीय पोर्टल पर की गई शिकायत का स्नैप शॉट
वायरल वीडियो में वह एक लड़की पर कुछ फेंक रहे हैं, जिसे एसिड बताया जाता है। इसके बाद वीडियो में लड़की का चेहरा झुलसा हुआ दिखाया जाता है। फैजल के इस वीडियो से एसिड अटैक की घटना को बढ़ावा मिलता है।  
साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने फैजल के इस एक्ट को घृणित करार देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों का सख्त विरोध करना चाहिए। उन्होंने फैजल के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा भारत में टिकटॉक को बैन करने की मांग की है। 
उनका कहना कि देश में टिकटॉक को बैन कराने की मांग को लेकर अभियान चलाया जाएगा। चंद्रकांत बताते हैं कि टिकटॉक के रिव्यू 4.8 स्टार से घटकर हुए 1.3 स्टार हो गए हैं। भारत में लोग तेजी से टिकटॉक एप अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर रहे हैं। 
देशभर में टिकटॉक और फैजल सिद्दीकी के एक्ट का विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर अनैतिक,समाज विरोधी गतिविधियों का विरोध किया जाना आवश्यक है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »