बढ़ी रही मरीजों की संख्या, रोजाना 350 OPD………..
अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा था, लेकिन साल 2022 में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है।तो अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में दूरदराज के मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। वहीं, अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है। तो आजकल मरीजों की ओपीडी 500 से ज्यादा हो रही है.
बता दे की मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब मरीजों की संख्या काफी बढ़ने लगी है। यहा मरीज अपना उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच रोजाना 350 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं। और मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने से यहां करीब 40 से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति है और यहां डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
तो इसके अलावा बाहर की डॉक्टर भी अब यहां आकर मरीजों को बेहतर सुविधा देने का काम कर रहे हैं। तो मौसम बदलने के चलते कई मरीज अपना उपचार कराने के लिए भी पहुंच रहे हैं। जिसमें टाइफाइड, पीलिया, डायरिया, उल्टी और दस्त के मरीज शामिल हैं।