अग्निवीर की भर्ती और फर्जी दस्तावेजो खुलासा …………….
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अग्निवीर भर्ती मे हजारों युवा शिरकत कर रहे हैं। तो भर्ती में हिस्सा लेने आए एक युवक को शक के आधार पर देखा गया और उसके दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई तो पता चला की वह नकली दस्तावेज के साथ आया है।
जब उससे इस का कारण पूछा गया तो युवक ने बताया कि वह भर्ती में ओवरएज हो गया था,।और बेरोजगारी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर भर्ती होने की उम्मीद लगाई बैठा। बता दे की फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तो युवक का नाम दीपक सिंह जैमुवाल बताया जा रहा है। पुत्र लक्ष्मण सिंह जैमुवाल निवासी ग्राम पोस्ट नामिक मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है।
दरअसल अग्निवीर भर्ती में पिथौरागढ़ पहुंचे इस युवक को संदिग्धता के आधार पर आर्मी भर्ती ग्राउंड से पकड़ा गया था। तो वहीं जांच में उसके पास दो आधार कार्ड, हाईस्कूल की दो अंक तालिका, जन्म प्रमाण पत्र आदि मिले। इन सभी मे उसकी जन्मतिथि अलग अलग थी एक मे (01/03/1999 और 01/08/2003)थी। तो पुलिस टीम ने उसे वही गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली पिथौरागढ़ में विभिन्न धाराओं 467/468/471 में मुकदमा दर्ज कर युवको जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की बात भी पुलिस अधीक्षक ने की है. वहीं, युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह और योगेश कुमार मौजूद थे।