NSA अजीत डोभाल ने देवभूमि मीडिया की डायरेक्टर नेहा जोशी को ‘हिल रत्न सम्मान’ से किया सम्मानित

देवभूमि मीडिया की डायरेक्टर नेहा जोशी को आज एक गरिमामय कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल द्वारा “हिल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और उत्तराखंड की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में देश और प्रदेश की कई विशिष्ट हस्तियाँ मौजूद रहीं। इस अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा डीजी असम जनरल विकास लाखेरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने देवभूमि मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी राज्यों के सामाजिक, सांस्कृतिक और जमीनी मुद्दों को मुख्यधारा में लाने में मीडिया की अहम भूमिका है। नेहा जोशी को मिला यह सम्मान उत्तराखंड के मीडिया जगत के लिए भी गौरव का विषय बताया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, मीडिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



