UTTARAKHAND

एनएसए अजीत डोबाल के बेटे शौर्य व मृणाल ने शुरू किया महाराज के लिए चुनाव प्रचार

देहरादून । भाजपा के लिए  प्रतिष्ठा की सीट बनी चौबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज के समर्थन में एनएसए अजीत डोबाल के बेटे शौर्य व मृणाल डोबाल ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शौर्य व मृणाल ने सतपुली से महाराज के लिए जन संपर्क यात्रा शुरू की है।

राजनीतिक हलकों में आशंका जताई जा रही है कि, इन दोनों के समर्थन से सतपाल महाराज को चुनाव में मजबूती मिलेगी। शौर्य व मृणाल डोबाल ने चुनावी यात्रा के पहले दिन सबसे पहले चैबट्टाखाल पहुंचकर अमृता रावत से मुलाकात की। शौर्य व मृणाल बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज के पक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क के साथ वोट देने की अपील की।

शौर्य डोबाल ने बातचीत के दौरान बताया कि, वह चौबट्टाखाल विस को हर क्षेत्र में समृद्ध देखना चाहते हैं, और महाराज ने पिछले समय में इस क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, यदि वे इस क्षेत्र से चुनाव जीत जाते हैं तो अवश्य यह क्षेत्र विकास के नये आयाम हासिल करेगा।

मृणाल डोभाल ने इस मौके पर कहा कि, सतपाल महाराज अच्छे व आध्यात्मिक विचारधारा के व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने आज यूपी की भ्रष्टाचारी सरकार के साथ गठबंधन कर लिया है, जिसके कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य बनने के समय महिलाओं के साथ मार-पीट व बलात्कार जैसी घटनाएं हुयी थी।

उन्होंने कहा कि, बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त है, साथ ही बीजेपी में राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग हैं जो सिर्फ अपने देश व राज्य के कल्याण की भावना रखते हैं। इस दौरान शौर्य व मृणाल ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »