Uttarakhand

22 अफसरों के बाद अब गढ़वाल और कुमाऊं के 34 मार्केटिंग इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज

देहरादून : खाद्यान्न घोटाले की आंच अधिकारियों के बाद अब खाद्य विभाग के 34 मार्केटिंग इंस्पेक्टरों पर भी गिरनी शुरू हो गयी है । बीती चार अक्तूबर को जारी सूची को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया है जिसमें दोनों मंडलों के निरीक्षकों को कुमाऊं से गढ़वाल और गढ़वाल से कुमांऊँ किया गया है इस आदेश के तहत दोनों मंडलों से 17-17 मार्केटिंग इंस्पेक्टरों को इधर-से उधर किया गया है। प्रमुख सचिव एवं खाद्य आयुक्त आनंद वर्द्धन ने शुक्रवार को इनके आदेश जारी किए।

उनके अनुसार स्थानांतरित किये गए सभी निरीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश भी दे दिए गए हैं और दोनों मंडलीय आरएफसी को इनकी ज्वाइंनिग रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर देने को कहा गया है। अनाज घोटाला सामने आने के बाद खाद्य विभाग में तबादलों की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले आरएफसी कुमायूं विष्णु धनिक के सेवा विस्तार को रद्द करते हुए उसके बाद एक डीआरएमओ समेत 16 सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर और खाद्यान्न केंद्र प्रभारियों का तबादला किया गया था और अब निरीक्षकों पर घोटाले कि गाज गिरी है।

निरीक्षक जिन्हें गढ़वाल से कुमाऊं भेजा गया उनमें मोहन सिंह टोलिया, संपूर्ण पाल सिंह, राहुल भट्ट, जगदीश कलूनी, राजेश्री राणा, हितेंद्र कुमार, धनवीर गुसांई, निधि अरोड़ा, राधिका बिंजोला, फरहा सिद्दीकी, सीता, दिव्या बहुगुणा, राजेंद्र प्रसाद कोठियाल, रविंद्र सिंह नेगी, रीना, इशरत अजीम और संयोगिता को गढ़वाल से कुमाऊं भेजा गया है।

जबकि कुमाऊं से गढ़वाल स्थानांतरित किये गए निरीक्षकों में नलिनी कांत, हेमचंद्र जोशी, ओमनारायण मिश्रा, रविराज कुमार, कौशल कुमार, क्रांतिभूषण, सुधीर चौधरी, प्रदीप चंद्र पांडे, ललित मोहन, कुलदीप कुमार, रूबी खातून, अमित कुमार, विष्णु प्रसाद, रविंद्र सिंह, लियाकत हुसैन, दीपक सक्सेना और मनोहर पंचपाल को कुमाऊं से गढ़वाल भेजा गया है।

वहीँ पकड़ में आये 600 करोड़ के घोटाले में सरकारी प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि भ्रष्टाचार पर भाजपा सरकार का रुख बिल्कुल साफ है। इसे किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कभी-कभी जांच में समय लगता है। इस वजह से भी देरी होती है। हाईवे घोटाले में कार्रवाई जारी है। रही बात चावल घोटाले की तो इसमें कार्रवाई की शुरुआत सबसे बड़े अफसर से ही की गई है। इसकी जांच चल रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »