Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना हुई जारी

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में होंगे मतदान, दो मई को पंचायत चुनाव की होगी मतगणना
15 अप्रैल,19 अप्रैल,26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
लखनऊ : उत्तरप्रदेश में तीन अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया, दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन, तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा नामांकन, चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन
पहला चरण : 15 अप्रैल को पहले चरण में इन 18 जिलों में मतदान : सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में जिलों में होगा मतदान
दूसरा चरण : 19 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान :  मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ जिलों में होगा मतदान। 
तीसरा चरण : 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान : शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया में होगा मतदान 
चौथा चरण :  29 अप्रैल को चौथे चरण में इन 17 जिलों में मतदान : बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ जिलों में होगा मतदान। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »