Contents
होलिका दहन 28 मार्च रविवार को शुभ मुहूर्त सायंकाल 6:28 से रात्रि 8:55 तकध्रुव नाम का योग जनता के लिए शुभ परंतु राजनीतिक दलों को रहना होगा सावधानदेवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : रंगों का त्योहार होली हिंदू त्योहारों में अपना विशेष महत्व रखता है हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होली का पर्व 29 मार्च को फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाएगा। उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं के ज्योतिष के अनुसार 499 साल के बाद होली का पवित्र त्यौहार ध्रुव नाम के विशेष योग में मनाया जाएगा बताया कि इससे पहले सन 1521 में होली के दिन यह विशेष योग बना था इसके साथ ही इस वर्ष होली पर्व पर सर्वार्थसिद्धि और सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं जो जनता के लिए तो बहुत शुभ है परंतु राजनीतिक दलों को बहुत सावधानी से रहना होगा अन्यथा छोटी-छोटी बातों पर उनकी बदनामी होगी। ज्योतिष में बड़े हस्ताक्षर आचार्य चंडी प्रसाद आगे बताते हैं की होलाष्टक 22 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च को समाप्त होगा इस दौरान शादी विवाह के अलावा गृह प्रवेश मुंडन जैसे अन्य मांगलिक कार्य नहीं होते हैं परंतु मंत्र और यंत्रों की सिद्धि के लिए यह समय सर्वोत्तम माना जाता है आचार्य ने आगे बताया किहोलिका दहन रविवार 28 मार्च को होगा जिस का शुभ समय सायंकाल 6:28 से रात्रि 8:56 तक रहेगा वही पूर्णमासी तिथि 28 मार्च को दोपहर 3:00 बज कर 27 मिनट से आरंभ हो जाएगी। ध्रुव योग का महत्वज्योतिष शास्त्र में कुंडली विज्ञान के मर्मज्ञ र्डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं किहोली के दिन चंद्रमा कन्या राशि में भ्रमण करेगा साथ ही मकर राशि में देव गुरु बृहस्पति और शनि देव विराजमान रहेंगे जबकि दैत्य गुरु शुक्र और ग्रहों के राजा सूर्य की युति मीन राशि में रहेगी वही मंगल और राहु वृष राशि में जबकि बुध कुंभ राशि में और मोक्ष का कारक केतु मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा। इस प्रकार की जब ग्रह स्थिति होती है तो इसे ध्रुव नाम का योग कहते हैं जिसका ज्योतिष शास्त्र में बहुत बड़ा महत्व है। होली के त्यौहार का पौराणिक महत्वश्रीमद्भागवत रत्न से सम्मानित आचार्य चंडी प्रसाद बताते हैं किहिरण्यकश्यप काफी बलशाली असुर था उसकी बहन का नाम होलिका था जिसे ब्रह्मा जी से ऐसा दुपट्टा प्राप्त हुआ था कियदि वह उसको सिर में रखकर अग्नि में भी प्रवेश कर दे तो अग्नि उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती अपने पुत्र प्रह्लाद की विष्णु भक्ति से परेशान हिरण्यकश्यप ने जलती हुई अग्नि में होलिका की गोद में प्रह्लाद को इस आशय से बिठाया किहोलिका का कुछ नहीं बिगड़ेगा और प्रह्लाद जलकर भस्म हो जाएगा परंतु भगवान के भक्तों पर संकट देखकर ब्रह्माजी ने को अपने द्वारा दिया हुआ वरदान वापस ले लिया और भक्त प्रह्लाद का कुछ नहीं बिगड़ा परंतु होलिका जलकर भस्म हो गई तब से ही इस त्यौहार को मनाया जाता हैराशि के अनुसार इस प्रकार करें रंगों का चुनावमेष राशि मंगल के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग लाल और गुलाबी रंग से होली खेले तो बहुत शुभ रहेगावृष राशि सफेद चंदन एवं फूलों से होली खेलने से आयु वृद्धि होगीमिथुन राशि बैंगनी और गुलाबी रंग से होली खेलने से विद्या बुद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगीकर्क राशि चंद्रमा के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग सफेद चंदन दूध सफेद फूलों से होली खेले तो भाग्य उदय होगासिंह राशि सूर्य के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग लाल रंग के गुलाल से और गुड़हल के फूलों से होली खेलें तो रोगों से मुक्ति मिलेगीकन्या राशि युवराज बुध के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग सफेद फूल दूध और दही से होली खेले तो राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगीतुला राशि दैत्य गुरु शुक्र के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग सफेद चंदन चावल और दही से होली खेले तो संतान प्राप्ति होगी और संतान से सुखद समाचार प्राप्त होंगेवृश्चिक राशि धरतीपुत्र मंगल के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग लाल गुलाल से होली खेलें तो आरोग्यता प्राप्त होगीधनु राशि देव गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग पीले रंग पीले फूलों से होली खेले तो राजकीय पद प्राप्त होगामकर राशि न्याय के देवता शनि ग्रह के स्वामित्व वाली इस राशि के लोग काले वस्त्र पहन कर काले रंग से और पीले रंग से होली खेले तो धन प्राप्ति होगीकुंभ राशि शनि देव की मूल त्रिकोण राशि के लोग काले रंग लाल फूलों से होली खेलेंगे तो सभी प्रकार के कार्य सिद्ध होंगेमीन राशि देव गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली इस राशि के जातक पीले फूल पीले रंग गुलाबी रंग से होली खेलेंगे तो राजकीय पद की प्राप्ति होगी