दलित महिलाओं से मारपीट पर भाजपा विधायक को पार्टी ने थमाया दिया नोटिस
- रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत दो भाजपा नेताओं पर मुकदमा
- ठुकराल हैं आपा खोने के आदी : बेहड़
रुद्रपुर : दलित महिलाओं से मारपीट के मामले में चर्चाओं रुद्रपुर के भाजपा विधायक को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस थमा दिया है। यह नोटिस उन्हें एफआईआर दर्ज होने के बाद दिया गया है। भाजपा ने महिलाओं के साथ हाथापाई के वीडियो का आधार लेते हुए इसे प्रथमदृष्ट्या अनुशासनहीनता का मामला मानते हुए दिया है। नोटिस में विधायक राजकुमार ठुकराल को 10 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। पार्टी ने साफ कहा है कि ठुकराल का जवाब यदि संतोषजनक नहीं पाया गया, तो पार्टी संविधान के मुताबिक उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर महामंत्री नरेश बंसल ने यह नोटिस जारी किया है।
दलित महिलाओं के साथ कथित रूप से मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल सहित भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लियाथा ।वहीँ मामले में पार्टी के अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि मारपीट के प्रकरण में राजकुमार ठुकराल की भूमिका को शुरुआती तौर पर अनुशासनहीनता माना गया है। हमने उनसे पूछा है कि वीडियो में वह महिलाओं से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, उसमें कितनी सच्चाई है और वह क्या कहना चाहते हैं। जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मामले में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना है कि मुझे पार्टी ने सब कुछ दिया है। पहचान दी है। मैं पार्टी संविधान की परिधि में ही हूं। जो भी पार्टी का निर्देश होगा, मैं उसका अक्षरश: पालन करुंगा।
वहीँ पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल का महिलाओं के साथ मारपीट करने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी वह अनेक बार आपा खो चुके हैं। कहा कि भाजपा हाईकमान को विधायक ठुकराल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
श्री बेहड़ ने कहा कि विधायक ठुकराल ने पूर्व में एक भाजपा नेत्री के साथ अभद्रता की। यही नहीं गैरसैंण में महिलाओं को गाली दी। कहा कि यही नहीं प्रदेश सरकार के एक मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग का वीडियो वायरल हुआ था। कहा कि यही नहीं विद्या मंदिर में ठुकराल ने किच्छा के पूर्व चेयरमैन पर भी हाथ छोड़ा था। इसके अलावा भाजपा के वर्तमान नगर अध्यक्ष हरीश सुखीजा को भी विधायक पीट चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में भी विधायक ने एक व्यक्ति को पीटा। श्री बेहड़ ने कहा कि विधायक अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई बार अभद्र टिप्पणियां करते रहे हैं। कहा कि ठुकराल तो इन सब चीजों के आदी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।