अपने चरम पर होगी अगले एक से दो महीने में यह बीमारी !
भारत में अबतक 52,952 कोरोना संक्रमित मरीज
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली।कोरोना को लेकर एम्स के डायरेक्टर ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि देश में जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिस तरह से भारत देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह बीमारी जून-जुलाई में अपने चरम पर होगी। रणदीप गुलेरिया ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी से बातचीत में दी है।
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना के डाटा का अध्ययन हम कई तरीकों से कर रहे हैं। डाटा के अध्ययन से यह बात तो साफ है कि अब यह लग रहा है कि जिस हिसाब से यह बीमारी बढ़ रही है उससे यह कहा जा सकता है कि बीमारी अगले एक दो महीने (जून-जुलाई) में अपने चरम पर होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कई फैक्टर भी काम करेंगे।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में अबतक 52,952 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भारत में 35902 सक्रिय केस हैं, जबकि 15266 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 16758 मरीज हैं, इसके बाद गुजरात में 6652 और दिल्ली में 5532 कोरोना मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस की बात करें तो यहां एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा केस मिलने का रिकॉर्ड बुधवार को बना। बुधवार को नए मरीजों की संख्या 428 रही। एक मौत भी हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या अब 65 पहुंच गई है। इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5532 पहुंच गई है।