CRIME
जब एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया

- अमृतसर ट्रेन हादसे भी नहीं लिया कोई सबक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : राजधानी देहरादून के मोतीचूर रेंज में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया हरिद्वार से चलकर देहरादून की तरफ आने वाला एक ओवरलोडिंग खनन का ट्रक तेज गति से देहरादून की तरफ बढ़ रहा था कि अचानक मोतीचूर रेलवे फाटक के पास ट्रक के ड्राइवर ने जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक का फाटक तोड़ते हुए पटरी पर आ गया जिसके बाद वहां मौजूद गाड़ियों में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया
ट्रक रेलवे ट्रैक के बिल्कुल बीचो-बीच खड़ा था और हरिद्वार से देहरादून की तरफ जाने वाली रेलगाड़ी लगातार फौरन दे रही थी यह तो गनीमत रही कि ट्रेन के ड्राइवर ने दूर से ही ट्रक को देख कर रेल गाड़ी की स्पीड कम कर ली नहीं तो हादसा बेहद भयानक हो सकता था ट्रक ड्राइवर को ट्रक के पीछे लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि ट्रक में लदा सामान मानकों से ज्यादा था
बहराल ट्रक ड्राइवर की लापरवाही को देखते हुए आरपीएफ ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.