कर्नल कोठियाल को नहीं मिला NIM में सेवाविस्तार

- डा० हेमेन्द्र सिंह हुए NIM के प्रभारी प्रधानाचार्य
उत्तरकाशी : पर्वतारोहण संस्थान NIM के प्रधानाचार्य पद पर पिछले काफी समय से तैनात कर्नल अजय कोठियाल को दूसरी बार सेवा विस्तार न मिलने के बाद भारत सरकार के डिफेंस मंत्रालय ने नए प्रधानाचार्य की खोज शुरू कर दी है। कर्नल कोठियाल बीते दिनों तमाम कार्यक्रमों के दौरान राजनीतिक बयानों को लेकर चर्चाओं में आये थे।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना से प्रतिनियुक्ति पर उत्तरकाशी स्थित नेहरू इन्स्टिट्यूट आफ माउंटेनियरिंग (निम) के प्रधानाचार्य पद का कार्य देख रहे कर्नल अजय कोठियाल को यहाँ के प्रधानाचार्य पद से कार्यमुक्त करें के आदेश बीते दिन जारी किये गए थे। उन्हें उनके मूल तैनाती हेतु कार्यमुक्त भी कर दिया गया है। संस्थान में प्रधानाचार्य के निजी सचिव के रूप में कार्यरत रयाल से उक्त खबर की पुष्टि हुई है।
श्री रयाल द्वारा बताया गया कि कर्नल कोठियाल द्वारा संस्थान में कार्य करने हेतु सेवा विस्तार न मिलने के कारण उन्हे कार्यमुक्त किया गया है, इससे पूर्व भी कर्नल अजय कोठियाल सेवा विस्तार ले चुके है उनकी जगह पर नये प्रधानाचार्य की नियुक्ति तक कैप्टेन डा० हेमेन्द्र सिंह नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्य भार देखेंगे।