EXCLUSIVE

सीएम तीरथ की कढ़ाई में नहीं उतनी मलाई !

इसीलिए विभागों के बंटवारे की लिस्ट अभी तक है लटकी ?

कुछ को है अपने पुराने विभागों की दरकार, तो कुछ को है मलाईदार विभागों से ही सरोकार,क्योंकि करना जो है अपना बेड़ा पार  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बने छह दिन हो चुके हैं और मंत्रियों के शपथ लिए हुए भी लगभग चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ की कढ़ाई में उतनी मलाईदार विभाग नहीं हैं जितनी नए मंत्री बने लोगों को चाहिए। अब सीधे साधे मुख्यमंत्री तीरथ की मज़बूरी यह है कि वे किसे कौन सा मलाईदार विभाग दें। लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है मंगलवार (आज) को नए और पुराने मंत्रियों के विभागों की घोषणा हो जाएगी। 
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीती 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 12 मार्च को उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ ले ली थी।  लेकिन बाईट चार दिनों से मंत्रियों के विभागों को लेकर सरकार और शासन में माथापच्ची जारी है। विकल्प जब मंत्रियों से मांगा गया तो कुछ ने अपने पुराने विभागों की दरकार की तो कुछ ने अपने अनुभवों का हवाला देकर और कुछ ने नए विभागों के लिए अपनी इच्छा सामने रखी है। लेकिन अधिकाँश मंत्रियों ने मलाईदार विभागों की पेशकश कर डाली।
सूत्रों की मानें तो विभागों के बंटवारे को लेकर संगठन और संघ तक के गलियारों के चक्कर लगाए जाने शुरू हुए और कुछ ने तो दिल्ली में बैठे उनके आकाओं से भी मुख्यमंत्री को अपने चहेते को मलाईदार विभाग देने की सिफारिश की है।  तो यह बात ही निकलकर सामने आई कि तीरथ की कढ़ाई में जितनी नहीं मलाई मंत्रियों को चाहिए उससे ज्यादा मलाई। अब बेचारे मुख्यमंत्री की मज़बूरी हो गयी यही जिन विभागों को वे अपने पास रखना चाहते थे उन्हें उनमें से भी कुछ विभाग मलाई के शौक़ीन मंत्रियों को देने पड़ रहे हैं क्योंकि आखिर इस आठ महीनों में इन्ही मंत्रियों से तो काम लेना है और चुनावी वैतरणी भी तो पार करनी है।   

Related Articles

Back to top button
Translate »