NATIONAL

प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार कोविड-19 के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति पर पूरी तरह सतर्क

आने वाले दिनों में कोई केन्‍द्रीय मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा

दहशत में नहीं आने और अनावश्‍यक यात्रा से बचने का आग्रह

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सरकार कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए मंत्रालयों और राज्‍यों ने अनेक अति सक्रिय कदम उठाए हैं।

उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे दहशत में नहीं आए और अनावश्‍यक यात्रा और बड़ी संख्‍या में एकत्र होने से बचें। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा।

राष्ट्रपति भवन का भ्रमण एहतियात के तौर पर कल से बंद रहेगा

नई दिल्ली। कोविड-19 नॉवेल कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए राष्ट्रपति भवन खोजपूर्ण भ्रमण के लिए एहतियातन कल 13 मार्च से अगली सूचना तक बंद रहेगा। 

इसके अलावा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर (आरबीएमसी) और चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी अगली सूचना तक आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे। (पीआईबी)

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »