नैनीताल में 15 मई से 55 सीटर बड़ी बसों की होगी नो एंट्री
नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल में आगामी 15 मई से 55 सीटर बस के आने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और केवल 35 सीटर वाली बसों को ही आने दिया जाएगा। एसएसपी ने नैनीताल में यातायात और पार्किंग से संबंधित रिपोर्ट हाइकोर्ट में पेश कर यह जानकारी दी, अब नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक काठगोदाम और कालाढूंगी से नैनीताल आने वाली बड़ी बसों को रोका जाएगा।
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया एवं न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई। नैनीताल निवासी प्रो. अजय रावत ने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नैनीताल शहर के सौंदर्यींकरण व नैनी झील के अस्तित्व को बचाने की अपील की थी।
कोर्ट कमिश्नर की ओर से बताया गया कि नैनीताल में बड़े वाहन आते हैं, जो यातायात को बाधित करते हैं। इस संबंध में सुनवाई के दौरान डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी कोर्ट में पेश हुए। एसएसपी ने ट्रैफिक प्लान पेश कर कोर्ट को बताया कि कैंट में टूटा पहाड़ से कैलाखान तक के क्षेत्र में पार्किंग का प्रस्ताव है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पाइंस में बस रोककर शटल सेवा शुरू की जा सकती है। नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक आगामी 15 मई से 55 सीटर बस के आने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और केवल 35 सीटर वाली बसों को ही आने दिया जाएगा। पक्षों की सुनवाई के बाद हाइकोर्ट की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि नियत की।