ख़बर : आईने में देखकर कर रहा शूटिंग, सामने आई वायरल तस्वीर की सच्चाई, पढ़िए…
ख़बर : आईने में देखकर कर रहा शूटिंग, सामने आई वायरल तस्वीर की सच्चाई, पढ़िए…
पेरिस ओलंपिक में तुर्की के शूटबड़ीर यूसुफ डिकेक अपने जबरदस्त अंदाज के लिए चर्चा में हैं। लोग उनके जबरदस्त अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
जिस तरह से बिना किसी फैंसी गियर और एक हाथ जेब में डालकर उन्होंने शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता, इसके बाद दुनियाभर में वह वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक व्यक्ति शीशे में देखकर उल्टा शूटिंग कर रहा है। इस तस्वीर को बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जब उसकी पड़ताल की तो हकीकत कुछ और निकली। जो तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे व्यक्ति शीशे में देखकर उल्टा शूटिंग कर रहा है, वह पेरिस ओलंपिक की नहीं है।
इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है और इसका पेरिस में चल रहे खेलों से कोई संबंध नहीं था। रिपोर्ट्स की मानें तो तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति कोई शूटर नहीं बल्कि थाईलैंड का एक अभिनेता और कॉमेडियन पोंगसाक पोंगसुवान है।
तस्वीर को लोकप्रिय थाई गेम शो “चिंग रोई चिंग लैन” से बड़ी चतुराई से क्रॉप किया गया था। वीडियो में साफ नजर आ रहा है और कोई भी आसानी से पहचान सकता है कि कैसे पोंगसाक की तस्वीर को शो से फोटोशॉप किया गया और इसमें पेरिस ओलंपिक को बैकग्राउंड में जोड़ा गया है।
बहरहाल तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक की तस्वीर वास्तविक है और यही वजह है कि उनकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उन्होंने मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। 51 वर्षीय डिकेक न केवल अपने शूटिंग कौशल के लिए बल्कि बिना किसी विशेष गियर के ओलंपिक में भाग लेने के अपने खास अंदाज के लिए भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।