UTTARAKHAND

अब मानसून को लेकर व्यवस्थाओं में जुटा उत्तराखंड

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मानसून अवधि की पूर्व तैयारियों के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर दिए निर्देश

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में मानसून अवधि की पूर्व तैयारियों के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड -19 के दृष्टिगत तेज वर्षा और भूस्खलन जैसी आपदा दूरस्थ क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा की परिस्थितियों में रेस्पॉन्स टाइम को कम से कम करते हुए राहत कार्यों को मजबूत और प्रभावशाली बनाना होगा। उन्होंने कहा कि युवा एवं महिला मंगल दलों को प्रशिक्षण देकर राहत कार्यों के लिए तैयार किया जाए।
मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून अवधि में प्रायः बंद होने वाले मार्गों, वैकल्पिक मार्गों, भूस्खलन के लिए संवेदनशील क्षेत्र आदि को चिह्नित करें तथा अधिकारियों, मशीनों एवं जेसीबी आदि की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न, पेट्रोल, डीजल आदि की उपलब्धता भी समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। वर्षा के दौरान संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों की संभावना का आकलन करते हुए गांव व शहरों की सफाई सहित जलभराव रोकने के लिए अभी से तैयारियां कर ली जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टीविटी, डीएसपीटी फोन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारियों को उपकरणों आदि की जांच एवं जनपद कि वेबसाइट्स को लगातार अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने आपदा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं आईआरएस टीमों का गठन एवं आईआरएस सिस्टम में नामित अधिकारियों के दूरभाष नंबर की अपडेट सूची शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। 
बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव आरके सुधांशु, शैलेश बगोली, एसए मुरुगेशन, सुशील कुमार एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रिद्धिम अग्रवाल उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »