नेहा कक्क्ड़ बेबी बंप पर हाथ रखकर बोली कि यह तो मार रहा है किक
नेहा बोली वह प्रेगनेंट नहीं हैं बल्कि अपने आने वाले गाने के लिए की थी यह तस्वीर शेयर
देवभूमि मीडिया मनोरंजन डेस्क
पिछले दिनों बेबी बंप के साथ नेहा कक्कड़ ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे थे अब बॉलीवुड की इस मशहूर गायक नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ गोलगप्पे खा रहीं हैं। नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो में एक फेक बेबी बंप लगा रखा है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह मजे लेते दिख रहे हैं। नेहा कक्कड़ हंसते हुए अपने बेबी बंप पर हाथ रखकर कहती हैं कि यह किक मार रहा है। वहीं वीडियो में पानी-पूरी बेचने वाला शख्स रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ को धन्यवाद देता सुनाई दे रहा है।
https://www.instagram.com/p/CJIdwimD7Hq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इंस्टाग्राम में शेयर किए गए इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ने कैप्शन लिखा कि ‘ख्याल रख्या कर गानो को मिल रहे आपको प्यार के लिए शुक्रिया। हम पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं।’ इसके आगे उन्होंने लिखा है, ‘कैसा फिल्टर लगा दिया यहां।’ इस वीडियो को रोहनप्रीत ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है। रोहनप्रीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘अभी बात हुई इससे। मेरे बाबू को किक मार रहा है।’ इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 34 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं जबकि कई लोग उन्हें कॉमेंट भी कर रहे हैं।
हालांकि नेहा की इस तस्वीर से लोग नेहा कक्कड़ की प्रेगनेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन साथ ही यह भी कह रहे थे कि तीन महीने ही तो अभी शादी के हुए हैं बेबी बम्प कैसे नज़र आ सकता है अभी हालांकि बाद में यह बात तब गलत साबित हुई जब लोगों को पता चला कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने नए गाने ‘ख्याल रख्या कर’ के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए यह बेबी बम्प वाली तस्वीर शेयर की थी। वहीं लग रहे कयासों के बीच नेहा कक्कड़ ने एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर बताया था कि वह प्रेगनेंट नहीं हैं बल्कि अपने आने वाले गाने के लिए यह तस्वीर शेयर की थी।