EDUCATIONUTTARAKHAND

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी इसी महीने होगी लागू जानते है क्या है खास……..

त्तराखंड में इस साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी। तो  शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस मसले पर बात की। और उन्हें शिक्षा विभाग में एनईपी-2020 लागू करने के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।

तो इस पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति भी दी है। देश में उत्तराखंड पहला राज्य है। जहां विद्यालयी शिक्षा में एनईपी को लागू कर दिया गया है। इसकी सराहना देशभर में हो रही है.

इस मौके पर रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा में भी इसी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू कर दी जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।  इसके लिए देहरादून में सितम्बर महीने में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पीएम-श्री योजना के तहत देशभर के 14500 विद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाए जाने पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया।

शिक्षा मंत्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कार्मिकों की विभिन्न मांगों पर भी चर्चा की तो  साथ ही एनआईटी सुमाडी में चल रहे निर्माण कार्यों से भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button
Translate »