राज्य बाल कल्याण बोर्ड ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भारतीय बाल कल्याण बोर्ड नई दिल्ली को भेजे नाम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : अदम्य साहस व वीरता का परिचय देने वाले तीन बच्चों का नाम उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण बोर्ड ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भारतीय बाल कल्याण बोर्ड नई दिल्ली को भेज दिए हैं।
उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि तीन छात्रों के अदम्य साहस को देखते हुए उनके नाम भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली को भेजे हैं। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष बीते छह अक्टूबर को पौड़ी जिले के चौबाट्टाखाल निवासी राखी का आठ वर्षीय भाई राघव व माता शालिनी के साथ जब वह खेत के लिए जा रहे थे तो शाम के समय गुलदार ने राखी के भाई पर झपटा मार दिया। भाई की जान खतरे में पड़ी देख राखी ने अपने भाई को सीने से लगा दिया और गुलदार से भिड़ गई। इस बीच उसकी मां के शोर मचाने से गुलदार मौके भाग निकला लहुलुहान हालत में राखी को पहले नजदीक के पोखड़ा अस्पताल लाया गया, उसके बाद कोटद्वार और फिर दिल्ली के सबदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चला। हाल ही में राखी को अस्पताल से छुट्टी मिली है। जिलाधिकारी धिराज गर्ब्याल ने इन दोनों बच्चों का नाम वीरता पुरस्कार के लिए प्रदेश बाल कल्याण बोर्ड को भेजा था।
इसी साल 20 जून को शिमला बाईपास पर तेलपुरा में एक शादी समारोह के दौरान आठ से नौ साल का बच्चा भटककर मिश्रवाला के पास सड़क के किनारे घबराकर खड़ा था, इस दौरान वहां से सूरज कोठारी और आयुष कोठारी ने जब बच्चे से पूछा तो उसने अपना घर उत्तर प्रदेश के अमरोहा बताया। इससे अधिक बच्चा और कुछ नहीं बता पा रहा था। सूरज कोठारी और आयुष कोठारी ने उस बच्चे को निकट की पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने खोजबीन कर बच्चों को उसके परिजन अमरोहा पहंचा दिया गया।
परिषद के अनुसार तीनों बच्चों की वीरता को देखते हुए उनके नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजे गए हैं।