UDHAM SINGH NAGAR

पिंकी हत्याकांड के खुलासे को आक्रोशित पर्वतीय समाज ने लगाया हाइवे पर जाम

हत्याकांड खुलासे को लेकर लोगों ने की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक

विधायक व मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हत्यारों को फांसी देने की मांग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

काशीपुर।  कल दिनदहाड़े पिंकी के कत्ल के बाद आज काशीपुर का पर्वतीय क्षेत्र का आवाम पिंकी के परिजनों के आसुओ को नहीं देख सका,24 घंटे बीत जाने के बाद भी कातिलों की गिरफ्तारी तो दूर अभी सुरागकशी भी पुलिस नहीं कर पाई। काशीपुर के आवाम के अंदर खुलता हुआ गुस्सा आखिरकार फूट ही पड़ा। 

पिंकी हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर पर्वतीय समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे पर लगभग एक घंटा तक जाम लगा दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई। वहीं पुलिस-प्रशासन द्वारा हत्याकांड के खुलासे का 48 घंटे का समय देने पर लोगों ने जाम खोला। यहां बता दें गिरीताल स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज मोबाइल शोरूम पर पिंकी रावत (22) पुत्री मनोज रावत निवासी ग्राम किगोड़ी खाल थाना धूमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल सेल्सगर्ल का काम करती थी। बीते शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे उसकी शोरूम में हत्या कर बदमाश शोरूम से लगभग 11 मोबाइल चोरी कर ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।

उधर, शनिवार को हत्याकांड खुलासे की मांग को लेकर पर्वतीय समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे चीमा चौराहा पर लगभग 11.20 बजे जाम लगा दिया। इधर जाम की सूचना मिलने पर सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह रावत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों की हत्याकांड खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। वहीं आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पुलिस, विधायक व मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी एसडीएम सुंदर लाल ने पर्वतीय समाज के लोगों से बात कर 48 घंटे में घटना के खुलासा का समय दिया। जिस पर लोग शांत हुए और लगभग 12.15 बजे जाम खोल दिया। जाम से नेशनल हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इससे पहले विधायक हरभजन सिंह चीमा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां आक्रोशित लोगों ने उनका जमकर विरोध कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था एक लड़की की दिनदहाड़े हत्या हो गई और विधायक व मेयर दूसरे दिन आ रहे हैं। तब मेयर ऊषा चौधरी ने कहा वह घटना के बाद मौके पर गई थीं और काफी समय तक वहां रही थीं। उनकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »