NATIONAL
अमित शाह ने किया राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुट हो जाने का आह्वान

“गाँधी संकल्प यात्रा” को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
दो अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक ‘गांधी संकल्प यात्रा’ का आयोजन
भाजपा के सभी 3229 सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज ऐतिहासिक रामलीला मैदान (हैदरपुर गाँव, शालीमार बाग) नई दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान “गाँधी संकल्प यात्रा” को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उमड़े विशाल जन-समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के संस्कारों एवं उनके आचरण को जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुट हो जाने का आह्वान किया।
गौरतलब हो कि बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में दो अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक ‘गांधी संकल्प यात्रा’ का आयोजन कर रही है जिसके तहत समाज के सभी वर्गों तक जनसंपर्क, स्वच्छ भारत अभियान, दौर, जन-सभा, स्वदेशी हाट, प्रेस वार्ता और प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में सभी 3229 सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वदेश, स्वराज, स्वावलंबी, खादी और सादगी के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है।
महात्मा गाँधी ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों से दुनिया को कराया रू-ब-रू
श्री शाह ने कहा कि महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर समग्र राष्ट्र कृतज्ञ भाव से पुण्यात्मा महामानव का स्मरण कर रहा है और उनके दिखाये गए रास्ते पर चलने का व्रत ले रहा है। गाँधी एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने न केवल भारतवर्ष को आजादी दिलाने में प्रभावी भूमिका निभाई, न केवल देश के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया, न केवल दुनिया को सत्याग्रह का मंत्र दिया, न केवल भारत की भूमि से अहिंसा और शांति का संदेश दिया बल्कि उन्होंने भारतीय संस्कृति के मूल्यों से भी दुनिया को रू-ब-रू कराया।
“गाँधी संकल्प यात्रा” का कार्यक्रम देश भर के लिए महत्वपूर्ण
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “गाँधी संकल्प यात्रा” का कार्यक्रम देश भर के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘गाँधी 150′ को सरकारी कार्यक्रम बनाने के बजाय जन-जन का कार्यक्रम बनाया। मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूँ कि यह कार्यक्रम हम सबके लिए नए संकल्प का वर्ष बने, राष्ट्र को आगे ले जाने का वर्ष बने, इसके लिए आप सब एक जुट हो जाएँ। हमारे प्रधानमंत्री जी ने जन-भागीदारी से पूज्य गाँधी के सिद्धांतों को पुनः प्रतिस्थापित करने का कार्यक्रम इसलिए ही तैयार किया है।