विधानसभा से दावेदार पांच लोगों के नाम पर व फ़ोन नंबर पीसीसी को दें
देहरादून : उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने हेतु दावेदारी करने वाले सभी आवेदक उस विधानसभा क्षेत्र जहां से उन्होंने दावेदारी प्रस्तुत की है, के प्रत्येक मतदान केन्द्र से 2 जनवरी, 2016 की पूर्वाह्र तक कम से कम पाॅंच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम, पता, मोबाईल नम्बर सहित फैक्स, व्हाटसएप अथवा ई मेल के माध्यम से प्रदेश’ कांग्रेस कमेटी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा तभी उनके आवेदनों पर छानबीन समिति द्वारा विचार किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा सभी दावेदारों से दिनांक 2 जनवरी, 2016 की पूर्वाह्र तक प्रत्येक मतदान केन्द्र से पाॅंच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची नाम, पता, मोबाईल नम्बर सहित प्रदेश कार्यालय को आवश्यक रूप से सौंपने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 2 जनवरी, 2016 को दोपहर 12 बजे तक सूची उपलब्ध कराने वाले दावेदारों के नाम पर ही केन्द्रीय छानबीन समिति द्वारा विचार किया जायेगा तथा जिन दावेदारो द्वारा सूची उपलब्ध नही करायी जाएगी उनके नाम पर विचार किया जाना सम्भव नही होगा।
गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस केन्द्रीय छानबीन समिति की बैठक बीती 28 दिसम्बर को नई दिल्ली में समिति की अध्यक्ष सुश्री शैलजा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती अम्बिका सोनी, प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय, मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा सहप्रभारी श्री संजय कपूर, सहित समिति के अन्य सदस्य श्री हर्शवर्धन एवं श्री अविनाष पाण्ड भी सम्मिलित हुए। छानबीन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।