UTTARAKHAND

मुशर्रफ़ ने अमेरिका को सौंप दी थी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाबी: पूर्व CIA अधिकारी का दावा

मुशर्रफ़ ने अमेरिका को सौंप दी थी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाबी: पूर्व CIA अधिकारी का दावा

इस्लामाबाद/वॉशिंगटन | 25 अक्टूबर 2025

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाको ने दावा किया है कि मुशर्रफ़ ने अपने शासनकाल के दौरान अमेरिका को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर नियंत्रण की चाबी सौंप दी थी।

एएनआई (ANI) को दिए एक इंटरव्यू में किरियाको ने कहा कि अमेरिका ने उस समय पाकिस्तान को लाखों डॉलर की आर्थिक मदद दी थी, जिसके बदले में वॉशिंगटन ने इस्लामाबाद पर गहरा प्रभाव बना लिया था। उनके अनुसार, “अमेरिका ने पाकिस्तान को लगभग खरीद लिया था।”

किरियाको ने पाकिस्तान की राजनीति में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान उस समय भ्रष्टाचार में इतना डूबा था कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो खाड़ी देशों में ऐशो-आराम की ज़िंदगी जी रही थीं, जबकि आम लोग भूख से मर रहे थे।”

यह दावा ऐसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तान की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति लगातार अस्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता पर गंभीर सवाल खड़े कर सकता है।

मुशर्रफ़ ने 1999 में एक सैन्य तख़्तापलट के बाद सत्ता संभाली थी और 2008 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहे। उनके शासनकाल में पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ मिलकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध (War on Terror) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »