UTTARAKHAND

खटीमा में युवक की हत्या से बवाल, पुरानी रंजिश में चाकूबाजी से 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत

खटीमा। ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां शुक्रवार देर रात बस स्टॉप के पास चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को खटीमा बाजार में व्यापारियों, परिजनों और हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकाला। उन्होंने बाजार क्षेत्र की दुकानें बंद करवाई।

इस दौरान गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपी के पिता की दुकान पर आग लगाने की कोशिश भी की, जिससे माहौल गरमा गया। इधर सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पद्धति विद्यालय के पीछे निवास करने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा, पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे।

इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया।

लोगों में आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात

युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की दुकान में आग लगाने का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गयी। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलि कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कुछ वर्ष पूर्व हुई थी मृतक तुषार की शादी

बताया जाता है कि इस घटना में अपनी जान गवाने वाले तुषार की डेढ़-दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची-चाकू पर धार लगाने का काम करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है। मामले को लेकर खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द जिम्मेदार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस कार्य के लिए टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »