RUDRAPRAYAG

MTB : गांवों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने साइकिल से निकले विधायक

  • Mountain terrain bike MTB दो सर्किटों को प्रचारित करना है उद्देश्य 

देहरादून : सूबे में कांग्रेस की सरकार नहीं है तो क्या हुआ केदारनाथ के विधायक में हिम्मत और हौसला तो है पहाड़ नापने का, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के के गांवों को वे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना चाहते है उनके इस अभियान में उनके साथ नेवी के अधिकारीयों का एक दल भी अभियान में शामिल है ।

पहाड़ी लिबास पहनकर विधायक अपने इलाके में माउटेनियर साइकिल के जरिए सैर कर रहे हैं. इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि विधायक अपने इलाके में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर जोर देते हुए खुद भी साइकिलिंग कर रहे हैं। केदारनाथ से विधायक मनोज रावत इन दिनों अपने इलाके में युवाओं को एमटीवी साइकिल के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इस जनजागरुक अभियान में उनके साथ इंडियन नेवी के 10 अधिकारी भी हैं।

केदारनाथ विधायक मनोज रावत के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को नौसेना में भर्ती होने हेतु प्रेरित करने के साथ ही केदारनाथ विधानसभा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना है। जिसके तहत एमटीबी (Mountain terrain bike MTB) साइकिलिंग के 2 सर्किटों को प्रचारित करना है। साथ ही स्थानीय गांवों में होम स्टे योजना को भी बढ़ावा देना भी है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में रुद्रप्रयाग जिले को साइकिलिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा यहाँ के पहाड़ों में विशेष प्रकार की साइकिल एमटीवी से टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप की जाएगी ताकि पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में एक नई गतिविधि शुरू हो सके। विधायक बताते हैं कि उन्होंने अपने स्तर से एक दर्जन से ज्यादा माउटेंनियर साइकिलें खरीदी हैं। इन साइकिलों से युवक मंगल दल के समूहों के माध्यम से पर्यटन व्यवसाय करने वाले युवाओं द्वारा टूरिस्ट्स को उपलब्ध होंगी। बाद में रिसोर्ट चलाने वाले या पर्यटन व्यवसाय करने वाले युवा अपनी साइकिलें ले कर उन्हें किराये पर देंगे। एक दिन में इन साइकिलों का किराया 500 से लेकर 1000 रुपया मिलता है। जीप टैक्सी भी जब सब कुछ काट कर इतना ही कमाती है तो फिर क्यों न इसे भी हम अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए व्यवसाय में सम्मलित करें।

बीते 26 अक्टूबर से चमोली से शुरु हुए इस साइकिलिंग अभियान में नेवी (INDIAN NAVY) के अफसर शामिल हैं। नेवी के इस दल को साइकिलिंग अभियान कराने की पूरी जिम्मेदारी 2 दशक से माउंटेनिग की नीव रखने वाले माउंटेनियर मंजुल रावत कर रहे हैं। रावत ने बताया कि सइकिलिंग एक्सपेडेशन रुद्रप्रयाग के मक्कू मठ गांव से बांसवाड़ा, कंडारा-कणसिली होते रात्रि विश्राम भणज में करेगा। इसके बाद 28 अक्टूबर भणज -चंद्रनगर- मोहनखाल- कनकचैरी- खड़पतिया- चोपता-दुर्गाधार- बावई होते हुए रात्रि विश्राम तिलवाड़ा में करेगा। इसके बाद 29 अक्टूबर तिलवाड़ा से रात्रि विश्राम जखोली , रुद्रप्रयाग पंहुचेगा साइकिंल दल. 30 अक्टूबर- जखोली से टिहरी होते हुए 31 अक्टूबर देहरादून यह साइकिल दल पंहुचेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »