सीएम ने वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर नौटियाल के निधन व्यक्त किया गहरा दुःख
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर नौटियाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नंदकिशोर नौटियाल एक समर्पित पत्रकार थे, जिन्होंने सदैव पत्रकारिता के उच्च मूल्यों को बनाए रखा।स्वर्गीय नौटियाल के निधन पर उत्तराखंड से पत्रकारों सहित समाजसेवियों ने गहरा दुुु:ख व्यक्त किया है ।
कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप ने वरिष्ठ पत्रकार और ब्लिटज के संपादक नंदकिशोर नौटियाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय नंदकिशोर नौटियाल को पत्रकारिता जगत का भीष्म पितामह बताते हुए कहा है कि उन्होंने मुंबई में रहते हुए व ब्लिट्ज का संपादन करते हुए स्वर्गीय आर के कंरजिया के साथ पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित किए थे। उन्होंने सारा जीवन सादगी पूर्वक बिताया और उत्तराखंड के गठन के बाद बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में बद्रीनाथ मंदिर के उद्धार में भी चार चांद लगाए।
उन्होंने कहा स्वर्गीय नंदकिशोर नौटियाल कलम के धनी थे और उन्होंने देश को कई यशस्वी पत्रकारों की एक लंबी कड़ी उपलब्ध कराई। ब्लिटज और नूतन सवेरा के संपादक के रूप में उन्होंने देश को कई ऐसे समाचार दिए जो वर्षों तक खोजपूर्ण पत्रकारिता के लिए चर्चित रहे। उन्होंने कहा उन्होंने पत्रकारिता में अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया और एक कंपोजिटर से संपादक के पद तक पहुंचकर उत्तराखंड और गढ़वाल का नाम भारत ही नहीं पूरे एशिया के एशिया के पत्रकारिता जगत में उन्होंने उनको निधन को पत्रकारिता जगत की और समाज सेवा क्षेत्र की भी महान क्षति बताया है।
वहीं, उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ,वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार नन्द किशोर नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व0 नन्द किशोर नौटियाल लम्बे समय से साहित्य जगत से जुड़े रहे तथा ब्लिट्ज एवं नूतन सवेरा के सम्पादक के रूप में उन्होंने पत्रकारिता में एक नई पहचान बनाई। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। प्रीतम सिह ने कहा कि नन्द किशोर नौटियाल ने श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष के रूप में अविस्मरणीय कार्य किय जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि ईश्वर स्व. नन्द किशोर नौटियाल की आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।