ELECTION

मोदी संवैधानिक संस्थाओं के सहारे लड़ रहे हैं चुनाव : हरीश रावत

  • भाजपा के साथ निर्वाचन आयोग और मीडिया पर साधा निशाना

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैसी संवैधानिक संस्थाओं के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। पांच वर्ष के शासनकाल में उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस व सहयोगी दलों की सरकार बनने का दावा करते हुए भाजपा के साथ निर्वाचन आयोग और मीडिया पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी अब बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से कतराते हैं। देश में बेरोजगारी की इतनी बड़ी समस्या कभी उत्पन्न नहीं हुई। मोदी सरकार के पांच वर्ष उपलब्धि शून्य रहे हैं। सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी केवल अपने मित्र इमरान खान को बधाई देना व विपक्ष पर आरोप लगाना ही जानते हैं। देश में जबरदस्त बदलाव आ रहा है। कांग्रेस और सहयोगी दल बहुमत से आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने में जुटे हैं।

’रावत ने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को मुख्य अंपायर की भूमिका निभानी चाहिए न कि थर्ड अंपायर की। उन्होंने कहा कि आयोग ने सेना को लेकर राजनीति नहीं करने की हिदायत दी है, लेकिन सत्ता पक्ष निर्देशों का पालन नहीं कर रहा।

रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह पर झूठ बोलकर विपक्ष पर प्रहार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बनारस में प्रधानमंत्री के रोड शो में भारी खर्च व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।

Related Articles

Back to top button
Translate »